रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के जयनगर थाना परिसर में डीएसपी ने किया प्रेस वार्ता। जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दिया है कि माननीय न्यायालय से प्राप्त वारंट, कुर्की सम्मन को पुलिस अध्यक्ष मधुबनी के द्वारा अबिलंब निष्पादित करने का दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था। आदेश के अनुपालन के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मंगलवार को जयनगर थाना के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें एक स्थाई वारंटी किशोर झा, उर्फ़ किशोरी झा पिता श्याम, गांव ब्राह्मण टोल व थाना जयनगर, दो कुर्की जप्ति वारंटी, तथा 18 वारंटी को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। छापेमारी दल में शामिल सदस्य, गोपाल कृष्ण पुलिस अवर निरीक्षक अपार थानाध्यक्ष जयनगर, पुलिस अवर निरीक्षक शेषनाथ प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक फहीम खान, पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार राही, सिपाही 438 प्रमोद कुमार पासवान, सिपाही 445 धर्मेंद्र साह गौड़,महिला सिपाही 540 नंदनी कुमारी सहित अन्य पुलिस थें।