:- रवि शंकर अमित!
प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो (PIB)
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
भारत सरकार, पटना
केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना द्वारा सोनपुर मेला में एक महीने तक चलने वाले “फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान” का विधायक अवधेश सिंह गुरुवार को करेंगे उद्घाटन
एक महीने तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से फोटो प्रदर्शनी और लोक – सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन, प्रतिदिन प्रश्नोत्तरी विजेता को किया जाएगा सम्मानित
फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान का विषय है विकसित भारत @ 2047 – ‘विकसित भारत के पथ पर अग्रसर’
पटना, 20 नवम्बर 2024
केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं के माध्यम से देश को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से “विकसित भारत @ 2047 – विकसित भारत के पथ पर अग्रसर” विषय पर सोनपुर मेला में एक महीने तक “फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान” चलाया जाएगा जिसका शुभारंभ विधायक अवधेश सिंह और विभाग के उप निदेशक संजय कुमार द्वारा गुरुवार (21.11.2024) को पूर्वाह्न 11.30 बजे किया जाएगा।
इस जागरुकता अभियान के अंतर्गत एक महीने तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से फोटो प्रदर्शनी और लोक – सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ प्रतिदिन प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जाएगा और विजेताओं को पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
संकु/प्रकुस