छठ महापर्व के अवसर पर अररिया में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन!

SHARE:

रिपोर्ट- मो. मुर्शिद!

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्रशिक्षित मास्टर तैराकी ट्रेनरों के तत्वावधान में छठ पूजा के अवसर पर महनार प्रखंड के अल्लीपुर पंचायत स्थित सतिहारा गंगा घाट पर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।तैराकी प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पंहुचे महनार एसडीओ नीरज कुमार,एसडीपीओ प्रीतिश कुमार एवं भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।इस तैराकी प्रतियोगिता कार्यक्रम में जिले के महनार, राघोपुर, पातेपुर,एवं भगवानपुर प्रखंड से कुल 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया।प्रशिक्षित मास्टर तैराकी ट्रेनरों की देखरेख में हुई कई राउंड की तैराकी में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल,एवं प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथियो के द्वारा सम्मानित किया गया जबकि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र देकर हौशला बढ़ाया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एसडीओ नीरज कुमार ने मास्टर ट्रेनरों के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महनार में पहली बार इस तरह के तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है उन्होंने ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा जागरूक होंगे।उन्होंने ने कहा कि तैराकी एक ऐसा स्किल है जो खुद को बचाव तो होता ही है इससे दूसरे को भी नदी तालाब में डूबने से सुरक्षित बचाया जा सकता है। एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने कहा कि इस तरह का आयोजन निरंतर होना चाहिए,इस तरह की प्रतियोगिता से खेल के माध्यम से तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त होता है।वही भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम आयोजन कर्ता को धन्यवाद देते हुए उन्होंने ने कहा कि यह कार्यक्रम हर साल छठ पर्व के अवसर पर आयोजित हो।उसमें वह पूरा सहयोग करते रहेंगे।कार्यक्रम में संपत कुमार सहनी, अनिल कुमार,अन्नी सिंह,लोजपा नेता अमरेश कुमार सिंह,संतोष कुमार, धीरज कुमार,रोहित राज,मनोज कुमार, शिवजी सहनी, नागेंद्र सहनी समेत अन्य लोग मौजूद रहे

Join us on:

Leave a Comment