रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी नगर मुख्यालय के गंगासागर काली मंदिर प्रांगण में स्थित कपड़ा दुकान में चोरी की घटना को नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उद्भेदन कर लिया है। दूकान दार द्वारा पुलिस को आवेदन देकर अपने दूकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने की बात बताई गई थी। प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस ने अगल बगल में लगे सी सी टी वी को खंगाला तो उसमें चोरी की वारदात के समय का फूटेज में एक चोर का पहचान किया गया। जिस आधार पर कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के रोशन राम, को चोरी के 14 जोरी कपड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार रोशन राम के विरुद्ध नगर थाना में पूर्व से ही 7 मामला दर्ज है। गिरफ्तार चोरों के विरुद्ध आबस्यक पूछताछ एवं कानून कार्रवाई करते हुए। न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।