सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने सीमा पर देसी कट्टे के साथ दो नेपाली युवकों को किया गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले से लगने वाली इंडो नेपाल बॉर्डर पर मुस्तैद 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल बाह्य सीमा चौकी सिमराही के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। कमांडेंट 48 वीं वाहिनी एवं वाहिनी की सूचना विभाग ने प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार की अगुवाई में चार अन्य जवानों के साथ विशेष चेकिंग ड्यूटी के दौरान की गयी कार्रवाई के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 276/5 से लगभग 10 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में नेपाली दो व्यक्ति दीपेश यादव, 20 वर्ष, पिता भारत प्रसाद यादव, वार्ड नंबर- 3, भी डी सी- चौरा कोयालपुर , जिला धनुषा ( नेपाल) एवं जिसन कुमार यादव, 30 वर्ष, पिता -राम लक्षण यादव, वार्ड नंबर- 3, भी डी सी – चौरा कोयालपुर, जिला धनुषा ( नेपाल) को 01देशी कट्टा के साथ पकड़ने में कामयाब रहा। वही दोनों नेपाली युवक के पास से बरामद देशी कट्टा को विधिवत जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी उस समय किया गया जब दोनों बाइक पर भारत से नेपाल जा रहा था।
जब्त किए गए देशी कट्टा , बरामद बाइक एवं गिरफ्तार दोनों नेपाली युवक को अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस थाना बासोपट्टी को सपुर्द कर दिया गया है। भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने एवं अवैद्ध गतिविधि को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ।
गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48 वीं वाहिनी जयनगर ने बताया है कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है। भारत-नेपाल सीमा पर 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि इस तरह के गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें