महिला को साँप ने डंसा, अस्पताल ले जाने के दौरान गई जान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

बरसात के मौसम अब समाप्ति पर है बावजूद इसके जहरीले सांप जगह-जगह पर अपना आशियाना बना रखा है जहरीले सांप काटने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई आपको बताते चले की खासकर बरसात के मौसम में जहरीले सांप अक्सर अपने मान से बाहर निकल आया करता है, और लोग कभी कभी उसके चपेट में आ जाते हैं, जिससे लोगों की मौत हो जाया करती है।
इसी कड़ी में जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सरता में एक 30 वर्षीय महिला को अ॑धरे मे घर के बाहर जाने के क्रम में जहरीले सांप ने डंस लिया। सांप काटने की खबर लगते ही इलाज कराने जहानाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया गया। जहां पटना पहुंचने के पूर्व ही महिला की मौत हो गई।
ग्रामीण हरिनारायण द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सरता निवासी रामभवन वि॑द की 30‌वर्षीय पत्नी प्रभा देवी को बीते सोमवार की शाम के करीब सात बजे घर से बाहर निकलने के क्रम में जहरीले सांप ने काट लिया।आनन फानन में ग्रामीणों ने जहानाबाद सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के उपरांत गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉ ने पी एम सी एच रेफर कर दिया। वही उन्होंने बताया कि पटना जाने के क्रम में ही महिला ने दम तोड़ दी। हालांकि उन्होंने बताया कि मृत महिला को वापस घर पर ले आने के बाद,लोग अ॑ध विश्वास के चक्कर में अभी तक पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद नहीं जा चुका है। हालांकि उन्होंने बताया कि परसबिगहा थाना को घटना की सूचना दे दी गई है। इस घटना के बाद महिला के परिजन काफी मर्माहत है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है!

Leave a Comment

और पढ़ें