कई मामलों में वांछित कुख्यात 25 हजार का ईनामी बदमाश हथियार समेत गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!

25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

वैशाली। जिले के सराय थाने की गश्ती दल थाना क्षेत्र में भरमनशील थे इसी क्रम में बख्तियारपुर पटेरा आमगाछी के बगल में पहुंचा तो देखा कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस वाहन को देख भागने लगा जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से भागते हुए एक व्यक्ति को अपाचे मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया एवं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्ति के तलाशी के क्रम में एक देशी पिस्तौल एक मैगजीन पांच जिंदा कारतूस तीन मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। गिरफ्तार किया गया अपराधी सराय थाना क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी अरुण शर्मा के पुत्र हिमांशु कुमार बताया गया है। ऊतक अपराधी हिमांशु कुमार का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है कई कांडों में वह वांछित चल रहा था। वैशाली पुलिस द्वारा हिमांशु कुमार पर ₹25000 का इनाम भी घोषित किया था।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया कि सराय थाना अंतर्गत कई कांडों के वांछित अपराधी हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक देशी पिस्तौल एक मैगजीन पांच जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें