माँ के साथ सोए मासूम बच्चे को साँप ने डंसा, ईलाज के क्रम में मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता :- विकास कुमार!

सात साल के बच्चे की साँप काटने से हुई मौत। परिवार में रो रो कर है बुरा हाल। बच्चा मां के पास था सोया हुआ। उसी समय साँप कांटा।

सहरसा में आज रविवार को एक 7 वर्षीय बच्चे को सोए हुए अवस्था में साँप काट लिया।आनन फानन में परिजन बच्चे को लेकर आया सदर अस्पताल जहां डॉ ने मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।घटना सहरसा जिले के बिहरा थानां अंतर्गत बिजलपुर गांव वार्ड नं 5 का रहने वाला बताया जा रहा है।वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कसरवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्चे की पहचान नारायण यादव का पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है जिसकी उम्र तकरीबन 7 साल है और सहरसा जिले के बिहरा थानां अंतर्गत बिजलपुर गांव वार्ड न 5 का रहने वाला बताया जा रहा है।बच्चा अपने माँ के पास सोया हुआ था उसी समय बच्चे सांपकटने के हादसे का शिकार हो गया।

BYTE :- मृत बच्चे के चाचा पप्पू कुमार यादव।
BYTE :- मृत बच्चे के भाई रंजीत कुमार।

Leave a Comment

और पढ़ें