संवाददाता :- विकास कुमार!
– 25 वर्षिय महिला गले में फंदे लगाकर की आत्महत्या। इलाके में फैली सनसनी। महिला अगस्त महीने किसी दूसरे लड़के के साथ ससुराल से थी भागी। दो दिन पहिले आयी थी ससुराल।
सहरसा से बड़ी खबर खबर सामने आ रही है जहाँ आज सोमवार को 25 वर्षीय महिला अपने रूम में पंखे में दुपट्टा से फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली।।घटना की सूचना मिलते ही देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।।घटना सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला वार्ड नं 38 की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका की पहचान पति अरबिन्द कुमार चौधरी की पत्नी सरिता के रूप में हुई है।मृतिका का मायके बड़ीजाना बेगूसराय पड़ता है और ससुराल सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला वार्ड नं 38 था।मृतिका सरिता कुमारी की शादी बीते 11.2.2016 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी।मृतिका सरिता कुमारी अपने पीछे 1 लड़का और लड़की को छोड़कर गयी है।जिसमें लड़की की उम्र तकरीबन 7 साल है और लड़के का उम्र 5 साल बताया जा रहा है बतातें चलें की मृतिका सरिता कुमारी बीते 10.8.2024 को अपनी प्रेमी के साथ ससुराल से भाग गई थी।जिसको लेकर पति अरबिंद कुमार चैधरी के द्वारा सदर थाने में आवेदन भी दिया था।लिखित आवेदन में उन्होंने जिक्र भी किया है की मेरी पत्नी डेढ़ साल पूर्व बेगूसराय में एक शादी समारोह में गयी थी और वहीं पर राजन कुमार उर्फ श्रवण चैधरी नामक लड़के से मुलाकात हुई और उस लड़के से मोबाइल पर बातचीत करने लगी थी हमको मालूम नहीं था।इधर 10.8.24 को मैं काम करने के लिए घर से निकला था उसी बीच मेरी पत्नी घर में रखा सारा जेवरात लेकर भाग गई।काफी सपरिवार मिलकर खोजबीन किया तब पता चला मेरी पत्नी राजन कुमार उर्फ श्रवण चौधरी जो तेघड़ा जिला बेगूसराय का रहने वाला है उसके साथ अवैध रूप से रह रही है।इसी को लेकर पति के द्वारा आवेदन दिया गया था।फिर बीते दो तीन दिन पहले मृतिका सरिता अपने ससुराल आ गयी और अपने पति के साथ बच्चे के साथ रहने लगी।आज अचानक सुबह में बच्चे सब को स्कूल भेजकर घर में दुपट्टा से पंखा में बांधकर आत्महत्या कर ली। हालांकि किस बात को लेकर आत्महत्या किया ये खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है।
बतातें चलें की मृतिका सरिता कुमारी बीते 10.8.2024 को अपनी प्रेमी के साथ ससुराल से भाग गई थी।जिसको लेकर पति अरबिंद कुमार चैधरी के द्वारा सदर थाने में आवेदन भी दिया था।लिखित आवेदन में उन्होंने जिक्र भी किया है की मेरी पत्नी डेढ़ साल पूर्व बेगूसराय में एक शादी समारोह में गयी थी और वहीं पर राजन कुमार उर्फ श्रवण चैधरी नामक लड़के से मुलाकात हुई और उस लड़के से मोबाइल पर बातचीत करने लगी थी हमको मालूम नहीं था।इधर 10.8.24 को मैं काम करने के लिए घर से निकला था उसी बीच मेरी पत्नी घर में रखा सारा जेवरात लेकर भाग गई।काफी सपरिवार मिलकर खोजबीन किया तब पता चला मेरी पत्नी राजन कुमार उर्फ श्रवण चौधरी जो तेघड़ा जिला बेगूसराय का रहने वाला है उसके साथ अवैध रूप से रह रही है।इसी को लेकर पति के द्वारा आवेदन दिया गया था।फिर बीते दो तीन दिन पहले मृतिका सरिता अपने ससुराल आ गयी और अपने पति के साथ बच्चे के साथ रहने लगी।आज अचानक सुबह में बच्चे सब को स्कूल भेजकर घर में दुपट्टा से पंखा में बांधकर आत्महत्या कर ली। हालांकि किस बात को लेकर आत्महत्या किया ये खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है।
BYTE :- मृतिका के पति अरबिंद कुमार चौधरी।