:- रवि शंकर अमित!
*मुख्यमंत्री जी के इस निर्णय से अटल जी के साथ ही बिहार को भी मिला है सम्मान
*बिहार के लिए अविस्मरणीय है अटल जी की देन
पटना, 16-08-2024
उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए कहा है कि अब से बिहार में उनकी पुण्यतिथि को भी राज्य सरकार राजकीय समारोह के रूप में मनाएगी। मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने उनको धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
श्री चौधरी ने कहा कि इसके पहले से उनकी जयंती को तो राजकीय समारोह के तौर पर बिहार में मनाया जा रहा था, मगर अब उनकी पुण्यतिथि पर भी राजकीय समारोह के आयोजन के निर्णय से अटल जी के साथ ही बिहार का भी सम्मान बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि अटल जी राजनीति के अजातशत्रु थे। सत्ता से लेकर विपक्ष तक कोई उनका निंदक नहीं था। अटल जी ने ही पहली बार राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखते हुए सफलतापूर्वक गठबंधन की सरकार चला कर देश को एक नई राह दिखाई थी।
श्री चौधरी ने कहा कि बिहार हमेशा अटल जी के स्नेह का पात्र रहा था। बिहार का विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता में सबसे ऊपर था। कोसी महासेतु, मुंगेर और दीघा-पहलेजा के बीच रेल सह सड़क पुल, ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर बिहार के लिए अटल जी की ऐसी देन है , जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।




