रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार
मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण एवं पश्चिमी चम्पारण जिला के अनुदानित डिग्री कॉलेज इंटरमीडिएट कॉलेज एवं माध्यमिक विद्यालयों के वित्तरहित कर्मियों ने सरकार की तानाशाही के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन का आगाज किया है।विदित हो कि अनुदान नही वेतनमान फोरम द्वारा पटना में मुख्यमंत्री का घेराव एवं जेल भरो अभियान का आह्वान किया गया है। फोरम द्वारा तीन सूत्री माँग को लेकर मुख्यमंत्री का घेराव और जेल भरो आंदोलन के निर्णय मे प्रदेश के सभी वित्तरहित कर्मी शामिल होंगे।मोतिहारी पंडित उगम पांडे डिग्री महाविद्यालय परिसर मे प्रो परवेज आलम की अध्यक्षता में जिला के अनुदानित डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज और माध्यमिक विद्यालय के कर्मियों की बैठक हुई। बैठक का संचालन प्रो रामनरेश सिंह प्राचार्य द्वारा किया गया।
समीक्षा और संकल्प बैठक मे फोरम के प्रांतीय संयोजक प्रो रौशन कुमार सहित सैकड़ो कर्मी शामिल हुए। पटना के आगामी आंदोलन को सफल बनाने के लिए कई निर्णय लिए गए हैं।
बाइट :——- प्रो. करमात्मा पाण्डेय, उगमपाण्डेय कॉलेज, प्रचार्ज(चेक सैट मे)
बाइट :——- प्रो. रैशन कुमार,वित्तरहित शिक्षक,(टी सैट मे)
बाइट :——- प्रो. परवेज आलम,वित्तरहित शिक्षक,रिटायर (उजला कुर्ता मे)।